चंदौसी: जहांगीरपुर के पंचायत घर पर SDM के आदेश पर जांच टीम पहुंची, प्रधान, बीएलओ, राशन डीलर, पंचायत सहायक के बयान दर्ज
थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव जहांगीरपुर निवासी तेजपाल पुत्र नंदकिशोर के द्वारा मृत्यु सर्टिफिकेट बनवा लेने के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिसमें उप जिलाधिकारी चंदौसी की ओर से जांच करने टीम गांव जहांगीरपुर के पंचायत घर पर पहुंची जहां जांच में जीवित तेजपाल का मृत्यु सर्टिफिकेट का दावा झूठा निकला वही पत्नी तथा वहीं SDM ने जानकारी दी