सुमेरपुर: तखतगढ़ नगर पालिका ने PHED को सुपुर्द की नगरीय पेयजल शाखा, अब नए कनेक्शन व पाइपलाइन की जिम्मेदारी PHED के पास होगी
Sumerpur, Pali | Oct 9, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखतगढ़ में नगर पालिका ने गुरुवार को PHED को सुपुर्द की नगरीय पेयजल शाखा अब नए कनेक्शन वह पाइपलाइन बिछाने की जवाबदारी होगी PHED के पास सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम ने गुरुवार 2:बजे जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था संभाली जा रही थी जिसे आज PHED को सुपुर्द किया गया है अब आगे की जवाबदारी PHED की होगी।