मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे में पुलिस ने छापेमारी कर 115 लीटर देसी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस आने कि भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा। थानेदार त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि तस्करों ने बूढ़ी गंडक नदी किनारे झाड़ी में शराब छुपाकर रखी थी। थानेदार ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है।