बालोद: जय स्तंभ चौक के पास गुणवत्तायुक्त अटल परिसर का निर्माण कार्य जारी, आकर्षक परिसर में लगेगी स्टील रेलिंग
Balod, Balod | Nov 8, 2025 शनिवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे दी गई जानकारी, बालोद में गुणवत्तायुक्त अटल परिसर का निर्माण कार्य जारी,जय स्तंभ चौक के पास बन रहा आकर्षक परिसर, लगाया जाएगा स्टील रेलिंग। बालोद में नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा जय स्तंभ चौक के पास अटल परिसर का निर्माण गुणवत्तायुक्त तरीके से किया जा रहा है। सीएमओ मोबिन अली ने बताया कि परिसर में अटल जी की मूर्ति लगाई गई है।