चकरनगर: पुलिस द्वारा पकड़े गए पिकअप से चावल आपूर्ति विभाग ने किया कब्जा, एसडीएम के निर्देशन में विधवत जांच शुरू
गुरुवार शाम करीब 4 बजे जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक मो.याकूब हसन ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया चावल को कांटे से तोला गया जिसमें करीब 37 बोरी चावल पाया गया जो करीब 20 कुंतल के लगभग है।पकड़ा गया चावल फिलहाल आपूर्ति विभाग ने लिखा पड़ी करके अपने स्टॉक में ले लिया है।इतना चावल कहाँ से आया है सरकारी है या प्राइवेट इन सब पहलुओं पर विधबत जांच की जा रही है।