भभुआ: सीवों गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
Bhabua, Kaimur | Dec 3, 2025 सीवों गांव से मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। बुधवार को 3 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी नचकु तिवारी व उनका पुत्र सुधीर कुमार बताया जाता है। जो पूर्व में मारपीट हुआ था उस मामले में भभुआ थाना पर आवेदन दिया गया था। जहां पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया।