बड़हिया: इंदुपुर गोलीकांड का पर्दाफाश, पुलिस जांच में पलटी कहानी, घायल मनोज ही निकला फायरिंग का आरोपी
इंदुपुर में 10 अक्टूबर को हुई गोलीबारी की गुत्थी शनिवार को सुलझ गई।जहां पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, कि जिस व्यक्ति को गोली लगी थी,वही इस घटना का मुख्य आरोपी निकला।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार 2 बजे मेटल डिटेक्टर और आधुनिक उपकरणों की मदद से घटनास्थल पर सघन तलाशी ली।जहां मनोज कुमार सिंह के घर से ही पिस्तौल बरामद किया गया। तो पूरा मामला खुला।