कर्वी: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों से मिलने खरौद पहुंची बांदा चित्रकूट सांसद, परिजनों ने कहा- कर्ज के चलते की आत्महत्या
बीते 1नवंबर को खरौंद गांव रहने वाले युवक धीरेंद्र पुत्र विजय सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली थी, जिसको लेकर बुधवार दोपहर 1 बजे बांदा चित्रकूट सांसद कृष्ण सिंह पटेल व पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची,उन्हें ढाढस बंधाया है, मृतक के मामा रामनरेश सिंह पटेल ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए बताया कि कर्ज के चलते लगाई फांसी