भादरा: मलखेड़ा में महिला को जहर पिलाने का प्रयास, पुलिस ने पति, ससुर और सास पर दर्ज किया मुकदमा
मलखेड़ा में विवाहिता कविता (33) ने पति मुकेश, सास कृष्णा देवी और ससुर दयाराम पर जहर पिलाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। 28 नवंबर को अदालत की समझाइश पर ससुराल भेजे जाने के बाद 29 नवंबर की सुबह तीनों ने कथित रूप से उसे पकड़कर जहरनुमा पदार्थ मुंह में डालने की कोशिश की। वह भागकर पड़ोसी के घर पहुंची और बाद में भिरानी थाना में मुकदमा दर्ज कराया।