बाह: बाह में युवती के स्वजनों ने थाने में किया हंगामा, पुलिस बनी मूकदर्शक
बाह में करीब 25 वर्षीया युवती के प्रेम संबंध पास के युवक से हो गए थे। बिना परिवार को बताए वह युवक के साथ घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को युवती युवक के साथ थाने आई और साथ रहने की जिद की। कोर्ट में युवती ने स्पष्ट कहा कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। देर रात परिजनों की महिलाएं थाने पहुंची और उसे जबरदस्ती घर ले