नकुड: गंगोह में मंदिर के पास सड़क पर कोबरा सांप निकलने से श्रद्धालुओं में दहशत
गंगोह के वेष्णो धाम मंदिर के पास सड़क पर कोबरा प्रजाति का सांप निकलने से श्रद्धालुओं मे दहशत का माहौल बना हुआ है l मंदिर के पुजारी ने बताया की सांप श्रद्धालुओं के पैर मे आ गया l लोगो ने रिस्कयु कर सांप को बोरे मे बंद किया और जंगल मे छोड़ा है l