तखतपुर: राजीव युवा उत्थान योजना के लाभार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार की योजना दिखावे मात्र के लिए है
सोमवार को दोपहर तक्रमण 12:00बजे, राजीव युवा उत्थान योजना में संकट,पांच महीने से शिष्यवृत्ति बंद, सिविल सेवा अभ्यर्थी परेशान, राजीव युवा उत्थान योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों की शिष्यवृत्ति पिछले पांच महीनों से लंबित है, जिससे सैकड़ों विद्यार्थी आर्थिक संकट में हैं। किराया, भोजन और अध्ययन सामग्री के खर्च पूरे न होने से कई छात्र उधार में जी रहे हैं।