इंदरगढ़: ग्राम गोविंदनगर तिगरू जसवंतपुर में रेत का अवैध खनन, दतिया एसपी के निर्देश के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं
इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र ग्राम गोविंद नगर तिगरू बिलासपुर जसवंतपुर खैरोना घाट बिलासपुर सहित एक दर्जन सिंध नदी घाटों पर पनडुब्बी डालकर अवैध रेत का उत्खनन जोरों पर है नदी के जीव जंतु नष्ट हो रहे हैं एवं कई लोगों की जान भी जा चुकी है दतिया एसपी सूरज कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को सत्य निर्देश भी दिए हैं की कार्रवाई करें अब पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं क