भोगांव: कस्बा बिछवा में रात के समय अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी करने का प्रयास किया, चोर असफल रहे
कस्बा बिछवा निवासी कुलदीप उर्फ टिंकू राठौर पुत्र स्व0 रामबाबू सिंह के मकान के उत्तर साइड से नकाब लगाकर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन अंदर पुत्र और पुत्रवधू लेटे थे। जिस कारण चोर अंदर नहीं घुस सके। नकाब लगाकर चोरी करने का प्रयास उनका विफफल रहा। वहीं पास ही गंधर्व सिंह उर्फ सोनू चौहान पुत्र स्व0 महेश सिंह के मकान में ऊपर से जीने का जाल हटाकर चोर....