करछना: अंतहिया गांव में टूटे बिजली पोल को दुरुस्त कर रहा था विभाग, चोरों ने गिरे हुए तार को काटकर उठा लिया
करछना थाना अंतर्गत अंतहिया ग्राम सभा में सोमवार रात उस समय लोग हैरान हो उठे जब गिरे हुए तार को चोर काट कर उठा ले गए। बता दे की दोपहर के वक्त गढ़वा कला गांव के सामने 11 हजार वोल्टेज बिजली का खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। उसी दरमियान अंतहिया गांव के सामने बिजली का एक तार टूट कर नीचे गिर गया था। बिजली न होने के कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कत होने लगी।