मैनाटांड़: मारपीट मामले में दोनों पक्षों के केस में सात लोग अभियुक्त बने
मारपीट मामले में दोनों पक्षों के ओर से हुए केस में सात लोग बने अभियुक्त। मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में मारपीट मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें दोनों ओर से सात लोगों को नामजद किया गया है।एक पक्ष के दिनेश चौरसिया के आवेदन पर कमलेश पटेल को नामजद किया गया है।