देव: तेतराईन से ढिबरा थाना की पुलिस ने आजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Deo, Aurangabad | Nov 24, 2025 एक आजमानतीय वारंटी ललेन्द्र सिंह, पिता स्व0 जयेश्वर सिंह, ग्राम तेतराईन, थाना ढिबरा, जिला औरंगाबाद को औरंगाबाद पुलिस ने ग्राम-तेतराईन से गिरफ्तार किया है। ढिबरा थाना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद थाना अध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने सोमवार को 4:30 में उक्त बात की जानकारी दी है।