मिर्ज़ापुर: देवरी उत्तर गांव में विपक्षी ने युवक को पिस्टल निकालकर जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासी शमशेर सिंह परिवार संघ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि मेरे गांव का ही विपक्षी रहने वाला है और मुझे बिना वजह के पिस्टल निकाल कर मारने की धमकी दिया है जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। थाने में कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार एसपी से करवाई की मांग करने आया है।