गलियाकोट: चितरी की रोशनी को मिला निशुल्क भूखंड, न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क भूखंड पट्टा वितरण
न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान, जिला कार्यालय सागवाड़ा द्वारा “निःशुल्क भूखंड वितरण अभियान” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को भूखंड का पट्टा प्रदान किया गया। संस्था के प्रवक्ता निशांत डिंडोर ने बताया कि यह पट्टा श्रीमती रोशनी बसाड़ पत्नी दीपेश कुमार बसाड़, निवासी वार्ड 13, चितरी को दिया गया। संस्था का उद्देश्य वंचित वर्गों को आवासीय सुरक्षा और सम्मान