बनमनखी: रेल हादसे को लेकर जाप नेता आलोक अकेला का गंभीर आरोप, कहा- यह दुर्घटना नहीं, हत्या है
कसबा रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से हुई बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक बच्चों के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कोई सामान्य रेल दुर्घटना नहीं, बल्कि ठेकेदारों द्वारा की गई हत्या है। उनका कहना है कि बच्चों की हत्या कर शवों को ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके।