सोनबरसा: सोनवर्षा के गाजीपैता में EVM खराब होने से मतदान बाधित, सुरक्षाकर्मी पर वोट के लिए दबाव बनाने का आरोप
सोनवर्षा अंचल क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शाम तक 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान गाजीपैता में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) खराब होने और खजुराहा में सुरक्षाकर्मी पर मतदाताओं पर दबाव बनाने के आरोप जैसी घटनाएं सामने आईं।