सिकंदरा: हरबंशपुर में खुलेआम पराली जलाने से प्रशासनिक आदेशों की उड़ रही धज्जियां, कैमरा देखते ही किसान आग बुझाकर फरार
हरबंशपुर गांव में किसानों द्वारा पराली जलाने पर प्रशासनिक रोक के बावजूद खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कई किसानों ने अपने खेतों में पराली में आग लगा दी। धुआं उठता देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी दौरान जब मीडिया का कैमरा मौके पर पहुंचा तो किसान हड़बड़ी में आग बुझाकर मौके से फरार हो गए।