रामगढ़: रामगढ़/बुधुडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झामुमो नेता छोटेलाल मंडल ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
Ramgarh, Dumka | Oct 20, 2025 रामगढ़/, प्रखंड के बुधुडीह के विशाल मैदान में सोमवार 2:00 पीएम को फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विंधासारे टीम ने पैनाल्टी सुट आउट 5/4 से एलएफसी बुरुकोचा को हराकर टूर्नामेंट में कब्जा जमाया। बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता छोटेलाल मंडल व अन्य अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीमों को नगद राशि से पुरस्कृत किया।