मुज़फ्फरनगर: तितावी पुलिस ने विवादित बयानों पर दी सख्त चेतावनी, यशवीर जी महाराज ने लौटाया पुलिस गनर
तितावी पुलिस ने योग साधना यशवीर जी आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज को विवादित बयानों को लेकर एक नोटिस दिया गया है जिस पर उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी विवादित बयान दिया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी जिस पर स्वामी यशवीर जी महाराज ने कहा वह हिंदुत्व की लड़ाई लड़ते रहेंगे और हिंदू समाज को जागरुक करते रहेंगे उनके द्वारा अपने पुलिस गनर को भी वापस कर दिया।