हमीरपुर: मुस्करा के पहाड़ी भिठारी के पास बेकाबू स्विफ्ट खाई में गिरी, सवार घायल
हमीरपुर मुस्करा थाना के गांव पहाड़ी भिठारी के निकट मोड पर स्विफ्ट डिजायर बेकाबू हो कर मार्ग के किनारे खाई में गिर गई इसमें सवार राठ निवासी सोनू, संजय व सुनील थे कार से यह पहाड़ी डेरा जा रहे थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गए