सनावद: सनावद क्षेत्र में एसडीओपी, तहसीलदार सहित अधिकारियों ने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग की तैयारियों का जायजा लिया
बड़वाह ब्लाक के सनावद मे तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से 1 नवंबर शनिवार को पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा शुरू होकर अपने पहले पड़ाव के लिए चित्रमोड अंजरुद होते हुए नगर में आएगी।जिसको लेकर शुक्रवार को नगर सहित विभिन्न स्थानों पर की गईं तैयारी का निरीक्षण करने के लिए एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत तहसीलदार केश्या सोलंकी,टीआई आरएस ठाकुर नगर पालिका सीएमओ ने जायजा लिया।