घासा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रख्यावल स्थित व्हाइट रोज विला एंड रिसोर्ट पर दबिश दी। कार्रवाई में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियां व 13 युवकों को पकड़ा गया। मौके से होटल संचालक संजय चौधरी, राहुल साहू व पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।