दो दिनों से लापता बेटी के लिए मां ने बुधवार की दोपहर 2 बजे गोबिंदपुर थाने में खोजबीन के लिए लगाई गुहार कुछ अनहोनी होने की जताई आशंका. बता दें कि एक मां पहुंची फरियाद लेकर बाबु मेरी बेटी दो दिन से लापता है ला दो घर पूरा अंधकार नजर आ रहा है।बताते चले कि रिंकी देवी उम्र लगभग 21 वर्ष जो दो दिन से अपने ससुराल खिलकनाली से लापता है।