औराई: भैरव स्थान के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर घायल
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भैरव स्थान के समीप शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में देकुली निवासी 70 वर्षीय दीपलाल राय और 40 वर्षीय उदय राय की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह और बाइक मैकेनिक मनोज कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को औराई अस्पताल में भर्ती कराया गया