कुरावली: कुरावली क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले में महिला से झगड़ा कर रहा आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को राजपाल पुत्र बच्चनलाल निवासी ग्राम अशोकपुर ने अपनी ही गांव की महिला किरन देवी पत्नी श्यामपाल के साथ जमीन संबंधी विवाद में मारपीट और झगड़ा किया। विवाद के दौरान आमदा फसाद की स्थिति उत्पन्न हो गई,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजपाल के विरुद्ध शांति भंग की धारा में चालान कर कार्रवाई की।