ठाकुरद्वारा: नगर तराजू-बाट पर मोहर लगाने में रसीद से अधिक पैसे लेने का आरोप
तराजू-बाट पर मोहर लगाने में रसीद से अधिक पैसे लेने का आरोप ठाकुरद्वारा। क्षेत्र में तराजू व बाट पर मोहर लगाने के नाम पर व्यापारियों से निर्धारित रसीद शुल्क से अधिक पैसे वसूले जाने का आरोप सामने आया है। इसको लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। जिसमें व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष से शिकायत की है। नगर में तराजू व बाट पर मोहर लगाने के नाम पर व्यापारियो