तमाड़ 1: बुंडू नगर पंचायत में तमाड़ विधायक ने अस्पताल का उद्घाटन किया
Tamar 1, Ranchi | Nov 19, 2025 बुंडू नगर पंचायत मे अस्पताल आज बुधवार को दोपहर 3:30 बजे तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने उद्घाटन किया । विधायक ने कहा कि दशकों से यहां अस्पताल के जीर्णोद्धार की मांग थी और हमने नया अस्पताल निर्मित करवाया । यह अस्पताल बुंडू समेत आसपास के क्षेत्र के लिए संजीवनी सा काम करेगा । इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित के उपस्थित थे ।