कर्वी: चित्रकूट न्यायालय ने आबकारी अधिनियम के आरोपी को ₹7330 के अर्थदंड से किया दंडित
चित्रकूट न्यायालय ने आबकारी अधिनियम के आरोपी को 7330 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है,अभियुक्त धनीराम यादव पुत्र महादेव निवासी गडरपुरवा जवाहर नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट का रहने वाला है।