शनिवार को करीब पांच बजे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक बागपत योगेश धामा ने काठा से खेकड़ा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण, पाबला से बसा टीकरी, मीतली और फतेहपुर होते हुए अमीनगर सराय तक सड़क निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों के विकास की मांग प्रमुखता से रखी।