रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के परडी चट्टी से कोरड होते हुए उसरी तक जाने वाला चार किमी लंबा मार्ग पिछले दस वर्षों से बदहाल है। सड़क पर एक फुट से अधिक गहरे गड्ढों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार को 11 बजे कोरड ग्राम के ग्रामीणों चंद गुप्ता, अनिल चौबे, संजय कश्यप आदि ने सड़क सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।