उदयपुर जिले के कानोड़ में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार शाम 6 बजे युवा संगठन पाटीदार समाज मेवाड़ ने वाहन रैली निकाली। विशाल वाहन रैली कानोड़ तहसील क्षेत्र के बड़ा राजपुरा गांव के पाटीदार समाज मेवाड़ कुलदेवी मां अम्बे माता के परिसर से प्रारंभ हुई जो कानोड़ शहर के जम्बू चौक, बस स्टैंड, कोर्ट चौराया, रेल्वे स्टेशन, नया राजपुरा तक निकाली।