कोन के गिधिया गांव में मंगलवार सुबह 11बज्र बजे एक ही दिन में भाई-बहन की संदिग्ध मौत हो गयी,लोगो ने ठंढ़ से मौत की आशंका जताई है,कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव मे एक ही दिन सगे भाई - बहनकी मौत से हाहाकार मच गया,मंगलवार की सुबह गिधिया निवासी विकास कुशवाहा के तीन माह के नवजात बच्चे अंशु के उल्टी करने के बाद मौत हो गयी वहीं दोपहर में 4 वर्षीय बालिका की मौत होगयी