पंडित दीनदयाल गया जी रेल खंड स्थित मुठानी स्टेशन से पूरब ट्रेन की चपेट में आने से भिट्टी गांव निवासी सत्यनारायण पासवान का 24 वर्षीय पुत्र चंदन पासवान बताया जा रहा है घटना मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि की है,शव की पहचान के बाद बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव भभुआ भेज दिया गया,जीआरपी के देव प्रकाश ने बुधवार की सुबह 11:00AM बजे इसकी जानकारी दी।