खैर: टप्पल के मुर्गा फार्म पर कार्यरत मजदूर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की
Khair, Aligarh | Aug 26, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के गांव सिंगरौली की है।जहां मुर्गा फार्म पर कार्यरत मजदूर को दबंगों के द्वारा पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। इसी बात को लेकर मुर्गा फार्म के मालिक और मजदूर के बीच एक कहासुनी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।मुर्गा फार्म के मालिक समेत दो लोगो पर पीट पीटकर हत्या करने का परिवार के लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया।