कोरांव: पैतिहा गाँव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, कई घायल, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल
कोरांव थाना क्षेत्र के पैतिहा गाँव में आपसी विवाद को लेकर आज रविवार दोपहर समय लगभग 2:30 बजे के आसपास दो पक्षों में हुई मारपीट।मारपीट में कई हुए घायल। विवाद नबी मोहम्मद पुत्र करामत अली और छठी लाल के बीच हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच में पुलिस जुटी।