मनावर: गांधी चौराहे पर सीमेंट से भरे ट्राले ने हम्माल को कुचला, दर्दनाक हादसा CCTV में कैद
Manawar, Dhar | Oct 9, 2025 मनावर के गांधी चौराहे पर दर्दनाक हादसा सीमेंट से भरे ट्राले ने हम्माल को कुचला, CCTV में कैद हुई वारदात।मनावर के गांधी चौराहे पर गुरुवार सुबह 9:11 मिनिट पर हाथ ठेला लेकर जा रहे हम्माल को सीमेंट से भरे ट्राले ने कुचल दिया। हादसे हम्माल का पैर बुरी तरह कुचल कर अलग हो गया। चिकित्सकों ने शरीर से अलग हुए पैर को हिस्से को बांध घायल को इंदौर रेफर कर दिया है।