मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव में खनन विभाग के द्वारा तीन अवैध खनन कर सफेद बालू लोड किया हुआ हईवा को रोका गया और उसे जप्त कर लिया गया।जानकारी के अनुसार वह तीनों हाईवे पर अवैध उजाला बालू लदा हुआ था जिसे खनन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार जिनके करीब 1:00 बजे जप्त कर लिया वही इस कार्रवाई के बाद तीनों वाहनों को खनन विभाग ने जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया।