सिटी कोतवाली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
4 सितंबर 2025 को को एक किशोरी अपने भाई को स्कूल छोड़ने गई थी।लेकिन स्कूल छोड़ने के बाद वह अपने घर सतना वापस नही लौटी,सूचना की बिना पर सिटी कोतवाली थाने में पुलिस अपराध क्रमक 641/25 की धारा 137(2) के तहत मामला कॉयम कर पुलिस साइबर सेल की मदद से लागतार कड़ी से कड़ी मिला कर किशोरी को किया दस्तयाब और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।