नीमडीह: लाकडी व चिंगडा पाड़कीडीह के पंचायत सचिव चंद्र मोहन सिंह सरदार सेवानिवृत्त हुए
नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी व चिंगड़ा पाड़कीडीह पंचायत के पंचायत सचिव चंद्र मोहन सिंह सरदार सेवानिवृत हो गए. उनके सेवानिवृत होने पर प्रखंड सभागार में मंगलवार के दोपहर करीब 4 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंकलाधिकारी अभय द्विवेदी आदि प्रखंड कर्मियों ने विदाई दी.