काठीकुंड: काठीकुण्ड पुलिस ने छोटा सरुवापानी जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया
दुमका जिला के काठीकुंड पुलिस ने बुधवार को छोटा सरुवापानी के जंगल से एक पुरुष का शव बरामद किया है, मृतक की शिनाख्त काठीकुंड थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के लकड़ा पहाड़ी गांव के 35 वर्षीय लखन मुर्मू के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि मृतक विक्षिप्त था और रविवार को घर से निकला था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है।