बिजौलिया: बिजोलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जनों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना बिजौलिया के तहत चल रहे एरिया डोमिनेशन अभियान में कास्या चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी एसआई नरेश शर्मा ने आज बुधवार शाम करीब सात बजे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कन्हैयालाल (तिलस्वा), खुमराज, लोकेश, विकास कुमार (राणाजी का गुड़ा), राजूलाल, देवराज, पण्डाराम, नंदा, रामपाल,