भटियात: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर और लोअर मामूल गांव का किया दौरा
विधानसभा सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर तथा लोअर मामूल गाँव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों के पारिवारिक सदस्यों का कुशलक्षेम जाना और उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।