मिहोना: ग्राम सोनी रेलवे फाटक के पास सवारी बिठाने के विवाद में मारपीट, मामला दर्ज
Mihona, Bhind | Nov 8, 2025 फरियादी रघुनाथ सिंह पुत्र वासुदेव जोशी निवासी कल्याण पुरा ने पुलिस को बताया। कि नीलेश शर्मा निवासी सोनी ने 7 नवंबर को लगभग 11:00 बजे सोनी रेलवे फाटक के पास बस में सवारी बैठाने के विवाद पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। एवं जान से मारने की धमकी दी ।पुलिस ने फरियादी की सूचना पर शनिवार को लगभग 4:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।