सोहागपुर: मॉडल स्कूल चांपा में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम, उपसंचालक रहे मुख्य अतिथि
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल चांपा में मंगलवार की दोपहर 2 बजे लगभग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालविवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपसंचालक जयंत सिंह परिहार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बालविवाह के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।