मेरठ: मुंडाली में रेलवे कर्मचारी की हत्या, 30 मिनट तड़पता रहा, ड्यूटी जाते वक्त बदमाशों ने रोका और सीने पर 10 बार चाकू मारे
मेरठ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ड्यूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी विवेक कुमार (35) की बदमाशों ने सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने विवेक के सीने और गर्दन पर 10 से ज्यादा बार चाकू से वार किए और उसे खून से लथपथ हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विवेक करीब आधे घंटे तक मौके पर तड़पता रहा।